सेवा में
अंचल अधिकारी
विषय :- संयुक्त खेसरा का खेसरा वार रकवा नापी/पैमाइश कराने के संबंध में |
महाशय
निवेदन पूर्वक कहना है, कि मैं ................................ पिता................................ग्राम....................................................थाना....................................जिला....................का निवासी हूँ | मेरी जमीन/भूमि संयुक्त खेसरा द्वारा रकवा क्रय होने के कारण दा० खा० कराने में परेशानी हो रही है | जो मौजा.........................थाना न० ..............जमाबंदी रैयत का नाम ....................................जमाबंदी न० ...............खाता ................संयुक्त खेसरा .....................रकवा .................है | जिसे खेसरा वार नापी करवाने के लिए अंचल अमीन का शुल्क जमा करने को तैयार हूँ |
अतः श्री मान अंचल अधिकारी से निवेदन/विनती/प्राथना/नर्म निवेदन है, कि नापी कराने की प्रदान की जाए |
आपका विश्वासभाजन